top of page

इसी महीने इंग्लैंड जाएंगे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पांचवें टेस्ट को लेकर होगी चर्चा


कोरोना के कारण रद्द हुए पांचवें और आखिरी टेस्ट के बाद सीरीज का नतीजा क्या होगा, इस पर अब भी सवाल है। लेकिन सूत्रों की माने तो यह मैच अगले साल जुलाई में हो सकता है जब भारतीय टीम सीमित ओवरों के दौरे पर इंग्लैंड जाएगी। Bcci बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली इंग्लैंड जा रहे हैं और उनकी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैरीसन से मुलाकात 22 या 23 सितंबर को हो सकती है। इसमें अगले साल इस मैच के आयोजन पर भी बात होगी ।



 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने शुक्रवार को कहा कि रद्द हुए पांचवें टेस्ट के बदले बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित टेस्ट इस श्रृंखला से अलग एक अलग मैच होगा। हैरीसन ने न्यूज़ एजेंसी स्काइ स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें बीसीसीआई द्वारा कुछ और विकल्प दिए गए हैं जिन पर हमें गौर करना होगा।