top of page

कोरोना संकट को देख Ind vs Eng पांचवा टेस्ट मैच रद्द, सीरीज 2-2 से ड्रॉ


IND vs ENG के बीच मैनचेस्टर में होने वाला 5वां टेस्ट मुकाबला रद्द हो गया है। कोरोना वायरस की वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खेलने से मना कर दिया है और इसी वजह से इस मैच को कैंसिल कर दिया गया है। बीसीसीआई के सामने आईपीएल को लेकर भी मजबूरी थी जिसे देख पांचवें टेस्ट मैच के तारीख को आगे भी नहीं बढ़ाया जा सकता था। 19 सितंबर से आईपीएल का भी आयोजन होने वाला है और उसके कई दिग्गज खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।





 

टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। हालांकि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी जिसकी वजह से इस मैच के तय समय पर होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई थी।