top of page

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान होने के बाद ही राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी



अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है। कप्तानी से इस्तीफा देते हुए राशिद खान ने कहा कि आने वाली टी 20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम को अंतिम रूप देने से पहले उनकी राय नहीं मांगी गई थी। हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया था और राशिद खान को कप्तान बनाया था।


 


राशिद खान ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी, उन्होंने कहा :-

' कप्तान और देश के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार सुरक्षित रखता हूं। चयन समिति और एसीबी ने उस टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है जिसकी घोषणा एसीबी मीडिया ने की है। मैं अफगानिस्तान टी- 20 टीम के कप्तान के रूप में भूमिका से हटने का फैसला तुरंत प्रभावी कर रहा हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है।'