top of page

पांचवें टेस्ट मैच को रद्द ना करके आयोजन करने के बीसीसीआई के फैसले का सुनील गावस्कर ने किया समर्थन





भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवां टेस्‍ट मैच रद्द होने के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मची हुई है। इस टेस्‍ट के रद्द होने के बहुत से कारण बताए जा रहे हैं। तरह-तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बीच ईसीबी के सामने प्रस्‍ताव रखा है कि पांचवें टेस्‍ट को दोबारा आयोजित कराने की विंडो खोजी जाए।


 

इसी बीच महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने कहा कि भारत ने मैच को दोबारा आयोजित कराने का प्रस्‍ताव देकर सही किया। सोनी के स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्‍कर ने कहा, :- 'मैनचेस्‍टर टेस्‍ट को दोबारा आयोजित करने का फैसला सही है। हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि 2008 में मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के बाद इंग्लिश टीम ने क्‍या किया था। वो वापस आए थे। वो चाहते तो सीधे कह सकते थे, 'हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे, तो हम वापस नहीं आएंगे।'


 

सुनील गावस्‍कर यह देखकर काफी खुश हुए है कि ईसीबी और बीसीसीआई के बीच संबंध काफी मजबूत हैं। दोबारा मैच आयोजित कराने पर बातचीत करते हुए गावस्‍कर ने कहा :- " यह शानदार खबर है कि बीसीसीआई इस टेस्‍ट को दोबारा आयोजित कराने के लिए तैयार है। दो क्रिकेट बोर्डों के बीच इस तरह के रिश्‍ते ही होने चाहिए "