top of page

शाहिद अफरीदी ने तालिबान की तारीफ में पढ़े कसीदे,लोगों ने जमकर सुनाई खरी खोटी

Updated: Sep 7, 2021


फोटो - सोसल मिडिया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी तालिबान की तारीफ कर बुरी तरह से फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर अफरीदी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह तालिबान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में अफरीदी कह रहे हैं, 'तालिबान बड़े पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आए हैं। ये चीजें हमें पहले नजर नहीं आईं...माशाअल्लाह...ये चीजें... बड़ी जबरदस्त पॉजिटिविटी की तरफ चीजें नजर आ रही हैं।' अफरीदी ने कहा, 'तालिबानी महिलाओं को काम करने दे रहे हैं, राजनीति में जाने की इजाजत है...और मुझे लगता है कि तालिबान को क्रिकेट बहुत पसंद है।' बता दें कि अफरीदी का यह बयान तब आया है जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बीते गुरुवार को हुए आत्मघाती बम धमाकों में करीब 170 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। अपने वीडियो में इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'तालिबान को क्रिकेट से बहुत प्यार है।' 



https://twitter.com/nailainayat/status/1432414021655748608?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1432414021655748608%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fshahid-afridi-says-taliban-came-with-positive-mind-allowing-women-to-work




bottom of page