श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास
Updated: Sep 17, 2021

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। मलिंगा ने टेस्ट से 2011 में और वनडे से 2019 में रिटायरमेंट ले ली थी. वह सिर्फ T20 फॉर्मेट खेल रहे थे. इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। और उम्मीद जताई जा रही थी कि लसिथ मलिंगा T20I विश्वकप खेलकर रिटायर होंगे। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपने T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के 15 खिलाड़ियों में जगह ही नहीं दी।
लसिथ मलिंगा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी, उन्होंने वीडियो में कहा : आज मेरे लिए बेहद ख़ास दिन है. मैं उन सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिन्होंने T20 करियर में मेरा भरपूर साथ दिया. मुझे सपोर्ट किया. मैंने फैसला किया है कि आज से T20 फॉर्मेट में अपने जूतों को पूरा आराम दूं. मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, मुंबई इंडियंस, मेलबर्न स्टार्स, केंट क्रिकेट क्लब, रंगपुर राइडर्स, गुयाना वॉरियर्स, मराठा वॉरियर्स और मोंट्रियल टाइगर्स के सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। अब मैं अपना अनुभव युवा क्रिकेटरों में बाटूंगा, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट और नेशनल टीम के लिए खेलना चाहते हैं. अलविदा कहने का मतलब ये नहीं है कि मेरा इस खेल के प्रति लगाव कम हो गया है. उम्मीद करता हूं कि हमारे युवा खिलाड़ी आने वाले दिनों में इतिहास रचेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बताना जरूरी है कि लसिथ मलिंगा T20 क्रिकेट इतिहास के महानत तेज गेंदबाजों में से एक हैं, उन्होंने 295 T20 मुकाबलों में कुल 390 विकेट हासिल किए थे। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज भी हैं ।