top of page

२३ कमेंटेटर करेंगे IPL 2021 में कमेंट्री, आ गई हिंदी-अंग्रेजी कमेंटेटरों पूरी की लिस्ट

Updated: Sep 17, 2021


फोटो : सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने सभी कमेंटेटरों का एलान कर दिया है। कमेंटेटर्स की फेहरिस्त में हिंदी और अंग्रेजी दोनों मिलाकर कुल 23 लोग शामिल हैं। अंग्रेजी कमेंटेटरों में हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर सहित 14 नाम शामिल हैं। वहीं, हिंदी कमेंटेटरों में आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा सहित ये नाम शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होगा। पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के बाकी बचे 31 मुकाबले 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे। 


पहले चरण को चार मई को किया गया था स्थगित

बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले चरण को कोरोना महामारी के कारण चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।


इंग्लिश कमेंटेटर्स

हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, एल शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, केविन पीटरसन, इयान बिशप, मैथ्यू हेडन, एलन विकलिंस, डैनी मॉरिसन, साइमन डूल, पौमी म्बांग्वा और निकोलस नाइट।


हिंदी कमेंटेटर्स

आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू और सुरेन सुंदरम।


bottom of page