top of page

2019 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने लिया इंग्लैंड छोड़ने का फैसला

Updated: Sep 7, 2021


फोटो - सोसल मिडिया

इस समय दुनिया भर के कई ऐसे क्रिकेटर जिन्हें अपनी देश की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रही है वो अमेरिका का रूख कर रहे हैं. भारत को अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद भी उनमें से एक हैं. अब इस कड़ी में एक और विश्व विजेता खिलाड़ी का नाम जुड़ा है. यह खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के लियाम प्लंकट .लियाम प्लंकट इस सीजन के अंत में इंग्लैंड क्रिकेट को छोड़कर अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में खेलेंगे. प्लंकट के क्लब सरे ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है कि वह क्लब छोड़ देंगे और अमेरिका की लीग में खेलेंगे. इसी के साथ प्लंकट वहां फिलाडेलफियंस नाम की अकादमी में बतौर कोच और खिलाड़ी भी काम करेंगे. बता दें कि प्लंकट की पत्नी अमेरिका से हैं. प्लंकट इंग्लैंड की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2019 में वनडे विश्वकप जीता था. यह पहली बार था जब इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप अपने नाम किया था. प्लंकट ने इंग्लैंड को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में 42 रन देकर तीन विकेट लिए थे. यह मैच उनका इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे मैच था. उन्होंने अपने देश के लिए 89 वनडे मैच खेले हैं. प्लंकट ने अपने देश के लिए 13 टेस्ट और 22 टी20 मैच भी खेले हैं. वनडे में उन्होंने 135 विकेट लिए हैं जबकि टेस्ट में 41 और टी20 में 25 विकेट अपने नाम किए हैं.