top of page

तीन मैचों के बाद रितिका और नताशा के चेहरे पर लौटी खुशी,देखे खूबसूरत तस्वीर


फोटो - सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई ने लगातार तीन हार के बाद जीत दर्ज की है। रोहित ब्रिगेड ने 42वें मुकाबले में पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने छह विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने छह गेंदें शेष रहते ही यह मैच जीत लिया।  अंकतालिक में मुंबई की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब की टीम आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं। बता दें कि मुंबई की इस जीत में सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई। तीन मैचों के बाद रितिका और नताशा के चेहरे पर खुशी लौटी।

फोटो - सोशल मीडिया

तीन मैचों के बाद रितिका (रोहित शर्मा की पत्नी )और नताशा (हार्दिक पांड्या की पत्नी) के चेहरे पर खुशी लौटी।