top of page

IPL 2021 के बचे मैच खेलने के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड से यूएई पहुंचे

Updated: Sep 17, 2021


फोटो : सोशल मीडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच रद्द होने के बाद IPL 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी UAE पहुंच गए हैं। UAE के लिए उड़ान भरने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। UAE पहुंचने के बाद इन सभी खिलाड़ियों को 6 दिन के होम आइसोलेशन में रहना होगा इसके बाद ही वह अपनी ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे ।


फोटो : सोशल मीडिया

इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेटर आरटी-पीसीआर जांच में दो दिन में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद मैनचेस्टर से उड़ान भरकर संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए। खिलाड़ियों को उनकी यात्रा का इंतजाम टीमों ने कराया है और लगभग सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं।


 

मुंबई इंडियंस के तीन सदस्य कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव निजी उड़ान से अबू धाबी के लिए रवाना हुए। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज भी मैनचेस्टर से उड़ान के जरिए यूएई पहुंच गए हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी जानकारी दी है कि शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, और रवींद्र जडेजा ने टीम को ज्वाइन कर लिया है

इन सभी खिलाड़ियों को 6 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहना होगा जिसके बाद ही यह लोग अपनी ट्रेनिंग कर पाएंगे।