top of page

हार के बाद कप्तान संजू सैमसन को एक और झटका, देने होंगे 24 लाख रुपए


Photo - social media

राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा । एक तरफ जहां उनकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रनों से हार मिली तो दूसरी तरफ स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना भी लगाया गया। आइपीएल 2021 में ये दूसरा मौका है जब उन्होंने एक ही तरह की गलती दोहराई। इससे ठीक पहले पंजाब के खिलाफ भी उनकी टीम ने समय रहते ओवर का कोटा पूरा नहीं किया था। अब दिल्ली के खिलाफ भी हुए मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए टीम पर फाइन किया गया।


 

ये दूसरा मौका था जब राजस्थान की टीम ने समय रहते पूरे ओवर नहीं फेंके और इसकी वजह से ही कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा प्लेइंग 11 में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या फिर उनकी व्यक्तिगत मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा ।


 

bottom of page