top of page

दो रायल टीमों के बीच जंग,बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान से आज


फोटो - सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 का 43वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट की टीम आरसीबी अपनी जीत की लय बनाए रखने के लिए उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मैच जीतकर अपनी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी। 


गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल के मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे तो उनका इरादा जीत की लय को कायम रखने का होगा।विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा। यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी।


आंकड़ों में आरसीबी vs आरआर मैच

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों में बराबरी का मुकाबला होगा। बैंगलोर आर राजस्थान के बीच कुल 24 मैच हुए हैं। इसमें से आरसीबी ने 11 और आरआर ने 10 मैच जीते हैं। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। पिछले तीन मुकाबलों में बैंगलोर ने राजस्थान को हराया है। ऐसे में राजस्थान के लिए यह मैच आसान नहीं होगा। यूएई में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं। दोनों मैच आरसीबी ने ही जीते हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई की टीम के खिलाफ आरसीबी ने जीत दर्ज की थी। 


आमने-सामने


कुल मैच: 24


आरसीबी जीत: 11


राजस्थान जीत: 10


बेनतीजा: 03


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI


राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट/श्रेयस गोपाल और मुस्तफिजुर रहमान।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडडीक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, शाहबाज अहमद/रजत पाटीदार, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन/दुष्मंथ चमीरा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।