top of page

हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिल्ली पहुंची पॉइंट्स टेबल के टॉप पर


फोटो - सोशल मीडिया

आईपीएल हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 135 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने नौ विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से अब्दुल समद ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। इसके अलावा राशिद खान 22, कप्तान केन विलियमसन 18, ऋद्धिमान साहा 18 और मनीष पांडे 17 रनों का योगदान दिया। वहीं, दिल्ली की तरफ से कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इसके अलावा एनरिच नॉर्टजे और अक्षर पटेल ने संयुक्त रूप से 2-2 विकेट अपने नाम किए।


फोटो - सोशल मीडिया

जवाब में दिल्ली कैपिटल की शुरुआत अच्छी नहीं रही महज 20 रनों के योग पर दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा पृथ्वी शॉ ने 8 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली उसके बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, दिल्ली को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा शिखर धवन ने 42 रनों की पारी खेली उसके बाद श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत ने टीम को 13 गेंद शेष रहते जीत दिला दी ने नाबाद 47 और कप्तान ऋषभ पंत ने 35 रनों की पारी खेली।


इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है दिल्ली कैपिटल्स के 9 मैचों में सात जीत के साथ 14 पॉइंट हो गए हैं