top of page

IPL 2023 Match:-10 राहुल के लखनऊ सुपर ज्वाइंट के सामने होगी भुवनेश्वर की ऑरेंज आर्मी


आईपीएल 2023 के 10वें मैच में आज लखनऊ सुपरजाएंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर यहां पहुंची है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रन से करारी शिकस्त मिली थी। दोनों टीमें अपनी-अपनी पिछली हारों को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी।



दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक मुकाबला दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो पिछले सीजन लखनऊ और हैदराबाद अलग-अलग ग्रुप में होने के कारण सिर्फ एक बार आमने-सामने आई थीं। चार अप्रैल, 2022 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया था। हालांकि, तब हैदराबाद की टीम अलग थी और उसके कप्तान केन विलियम्सन थे। इस सीजन यह टीम काफी बदल चुकी है।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मायर्स, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान। सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रुक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसेन/आदिल रशीद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

Recent Posts

See All