top of page

जन्मदिन स्पेसल:-'विदेशी धोनी' कहा जाने वाला ये क्रिकेटर हुआ 31 साल का, बन चुका है वर्ल्ड चैंपियन

Updated: Sep 8, 2021


फोटो - सोसल मीडिया

इंग्लैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का जन्म 8 सितंबर 1990 को हुआ था। बटलर आज 31 साल के हो गए है. बटलर इंग्लिश क्रिकेट टीम के उपयोगी खिलाड़ी हैं। वह टेस्ट, वनडे और टी-20 हर फॉर्मेट में खेलते नजर आते। खासतौर से सीमित ओवरों के खेल में बटलर अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं। सरसेट के लिए फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेलने वाले बटलर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ ही की थी। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, बटलर ने पहला टेस्ट मैच साल 2014 में साउथैम्पटन में खेला था। अपने पहले ही मैच में बटलर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। यही नहीं टी-20 इंटरनेशनल की शुरुआत भी बटलर ने भारत के खिलाफ ही की थी मगर पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।


जोस बटलर को उनके 31वे जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं। -टीम Daily Sports Dose