काम नहीं आया कप्तान संजू सैमसन का अर्धशतक, दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से हराया

IPL 2021 के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया है। अबुधाबी के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना पाई।
*काम नहीं आई कप्तान संजू सैमसन की पारी*
राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन अकेले दिल्ली के गेंदबाजों से लड़ते नजर आए उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली, परंतु यह शानदार पारी भी राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत नहीं दिला पाई
*प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स*
राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराने के बाद 16 अंकों के साथ ऋषभ पंत एंड कंपनी IPL 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है