top of page

चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार,पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया


आईपीएल 2021 के 53वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना हुआ किंग्स इलेवन पंजाब से। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को महज 134 रनों के स्कोर पर रोक दिया। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत शानदार रही पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 4.3 ओवर में 46 रनों की साझेदारी की पंजाब को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा उसके बाद एक छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान केएल राहुल और मकरम में पारी को संभाला और पंजाब को 6 विकेट से जीत दिलाई।


दूसरी पारी में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए और मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। केएल राहुल ने अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई और नाबाद 98 रन की पारी खेली। वहीं प्लेआफ में पहुंचने के बाद एम एस धौनी की सीएसके को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।


पंजाब के सामने 135 रन का लक्ष्य टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (76) और रविंद्र जडेजा (15*) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई ने पंजाब को 135 रन का लक्ष्य दिया है। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने मिलकर दो-दो विकेट चटकाए। इनके अलावा पंजाब के अन्य गेंदबाजों ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।