top of page

11वी बार प्लेऑफ में पहुंचने के इरादे से उतरेगी चेन्नई, वही कोलकाता की नजर टॉप 3 में पहुंचने पर


फोटो - सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 के 38वें मैच में आज तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।


फोटो - सोशल मीडिया

दोनों टीमें अपने पिछले दो-दो मैच जीत चुकी हैं।

कोलकाता ने पहला फेज खराब जाने के बाद दूसरे फेज की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर मुंबई इंडियस को हराया। इन दो जीत के साथ टीम टॉप चार में पहुंच गई। वहीं, सीएसके ने भी दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है। आज इस मैच को जीत चेन्नई की नजर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने पर होगी वही कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर टॉप 3 में पहुंचने की होगी।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI चेन्नई सुपरकिंग्स: फाफ डूप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

Recent Posts

See All