top of page

CSK vs MI: चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से दी मात , जीत के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़


फ़ोटो सोसल मीडिया

लंबे ब्रेक और इंतजार के बाद शुरू हुयी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 157 रन का लक्ष्य दिया था.जिसके जवाब मुंबई ने सिर्फ 136 रन ही बना पायी और चेन्नई ने इस मुकाबले को 20 रन से जीत लिया।

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डुप्लेसी (0) को आउट किया. प्लेसिस इस मैच से पहले 7 मैच में 4 अर्धशतक लगा चुके थे. दूसरे ओवर में एडम मिल्ने ने मोईन अली (0) को आउट किया. टीम के 4 विकेट जल्द गिरने के बाद युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (88*) और रवींद्र जडेजा (26) ने 81 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला. इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के खिलाफ पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 156 रन ही बना पायी।

चेन्नई सुपर किंग्स से जीत के लिए मिले 157 रन का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की तुलना में मुंबई की शुरुआत बेहतर रही थी, लेकिन एक छोर पर सौरभ तिवारी (नाबाद 50 रन, 40 गेंद, 9 चौके) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज दूसरे छोर पर नहीं टिक सका. हालत ऐसी रही कि दूसरे छोर से किसी और बल्लेबाज ने बीस रन भी नहीं बनाए और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. ब्रावो ने सही समय पर मुंबई के लिए विकेट लेते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट लिए और मुंबई की टीम कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी.