top of page

RCB के 92 रन पर ढेर होने के बाद दीपिका पादुकोण का 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल


फोटो-सोशल मीडिया

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर जिस तरह से आइपीएल सीजन 14 के यूएई लेग को शुरू किया है वो काफी निराशाजनक है, क्योंकि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी महज 92 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसके बाद बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक 11 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।


दीपिका पादुकोण आईपीएल लीग के शुरुआती सालों में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में हमेशा मौजूद रहती थी। साल 2010 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रायल्स मैच के दौरान, जब आरसीबी ने राजस्थान को सिर्फ 92 रन पर ढेर कर दिया था तो कम टोटल की वजह से दीपिका ने ट्विटर पर राजस्थान रायल्स को ट्रोल किया था। अब उसी ट्वीट के कारण दीपिका पादुकोण से लोग मजे ले रहे हैं।


उन्होंने ट्वीट किया था, "92 !! क्या यह भी कोई स्कोर है !? आरसीबी जाने का रास्ता! पूरे रास्ते आप लोगों के साथ... इसके हर सेकेंड को लाइव देखना!" उस दौरान कुंबले के नेतृत्व में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उस मैच को 10 विकेट से जीत लिया था, जिसमें जैक कैलिस को मैन आफ द मैच चुना गया। अब 2010 के इसी मैच के ट्वीट को वायरल किया जा रहा है, क्योंकि सोमवार को आरसीबी की टीम भी 92 रन पर ढेर हो गई।

Recent Posts

See All