IPL में दिल्ली और कोलकाता का पहला मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी

कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार दोपहर 3:30 बजे को एक अहम टक्कर होने वाली है। आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के सफर पर नजर डालें तो दिल्ली शुरू से ही टॉप टीमों में शुमार रही है और वो पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है,दिल्ली के पास 16 अंक हैं वैसे तो दिल्ली को प्लेऑफ में नहीं माना जा सकता है लेकिन आईपीएल इतिहास में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है जब 16 अंक प्राप्त टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची हो।
दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को पिछले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अगर उनको प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे लेकिन उनके लिए राह आसान नहीं होने वाली।
दिल्ली और कोलकाता के बीच head-to-head आंकड़े -
कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स कुल 27 बार आईपीएल में आमने-सामने आई हैं, इनमें से 14 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है। दिल्ली एक कम यानी 13 मैचों को अपने नाम कर पाई है।