top of page

जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगी धोनी की सेना,चेन्नई के सामने होगी पंजाब की चुनौती


फोटो - सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 के 53वे मुकाबले में आज तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना होगा पंजाब किंग्स से। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और उनकी नजर इस मैच को जीत कर टॉप 2 में फिनिश करने की होगी वही राहुल की अगुआई वाली पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है



फोटो - सोशल मीडिया


पिछले दोनों मुकाबले में मिली है चेन्नई को हार

महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई को पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।पहले राजस्थान और फिर दिल्ली के खिलाफ मैच में चन्नई को हार का सामना करना पड़ा थ।अगर सीएसके पंजाब के खिलाफ जीत जाती है तो अंकतालिका में फिर से नंबर-1 पर पहुंच जाएगी।


अंकतालिका में कौन कहां?

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 10 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है। पंजाब की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी कम है। 


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना/रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड


पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

bottom of page