टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ होंगे धोनी, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। बुधवार को चयनकर्ताओं ने लंबी बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे जबकि बतौर मेंटोर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह को टीम के साथ इस टूर्नामेंट में जोड़ा जाएगा।

टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड का सबसे पहला खिताब दिलाने वाले कप्तान धौनी को दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में गिना जाता है। साल 2007 में जब पहली बार इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी तब युवाओं से सजी टीम के साथ भारतीय कप्तान ने ट्राफी पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रचा था। भारत ने फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया था।
जय शाह ने कहा, "मैंने दुबई में धौनी के साथ बात की थी। उनको इस फैसले से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है और टी20 विश्व कप वह भारतीय टीम के मेंटोर बनने के लिए राजी हैं। मैंने कोहली, रोहित और रवि शास्त्री की तरफ से भी मुझे उनको लेकर समर्थन हासिल हुआ।"