भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान

भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किए हैं और बल्लेबाज जोश बटलर और गेंदबाज जैक लीच को स्क्वाड में शामिल किया गया है। जोस बटलर चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे क्योकि उनकी पत्नी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है इसलिए बटलर को टीम में नहीं रखा गया था।

स्पिनर जैक लीच को टीम में जगह मिलने के बाद मोईन अली को टीम से बाहर किया जा सकता है वहीं जॉस बटलर के टीम में शामिल होने पर ओली पोप या जॉनी बेयरस्टो में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है।
इंग्लैंड टीम का 16 सदस्यों का पूरा Squad -
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।