top of page

शारजाह में होगी दोनों टीमों की अग्निपरीक्षा,मुंबई के पल्टन के सामने होंगे राजस्थान के रॉयल्स


फोटो - सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 का 50वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की बिच शारजाह में शाम 7 :30 बजे खेला जायेगा,प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। रॉयल्स के लिए अच्छी बात यह है कि उसने अपने पिछले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका की शीर्ष टीम चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी थी, वहीं मुंबई की टीम को दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

फोटो - सोशल मीडिया

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीम


दोनों ही टीमों के 12 मैचों में पांच जीत के साथ 10-10 अंक है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें आखिरी के दोनों मुकाबले सिर्फ जीतने ही नहीं होंगे बल्कि उन्हें बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा। अंक तालिका में राजस्थान की टीम रन रेट के आधार पर इस वक्त छठे जबकि मुंबई सातवें स्थान पर बनी हुई है। 


शारजाह में बल्लेबाजों के लिए राहत के आसार


शारजाह के मैदान में आरसीबी और पंजाब के पिछले मुकाबले को छोड़कर बाकी अधिकतर मैचों में बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा है। हालांकि उम्मीद है कि इस बार भी यह बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी और अच्छे रन देखने को मिल सकते हैं। 



फोटो - सोशल मीडिया

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11


राजस्थान रॉयल्स:

यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान


मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हा