top of page

इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दिया बयान


फोटो : सोशल मीडिया

T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी20 से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। इसपर भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर और वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल ने कोहली के फैसले का स्वागत किया है, पाटिल के चीफ सेलेक्टर रहते ही विराट कोहली को पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी।


 

संदीप पाटिल ने न्यूज़ एजेंसी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ” मैं विराट के कदम का स्वागत करता हूं। कप्तानी आपके दिमाग से खेलती है, एक ही समय में टीम की कप्तानी करना और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना आसान काम नहीं है खासकर इन दिनों जब बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है। कोहली का यह कदम उसे बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान लगाने में 100 फीसदी मदद करेगा ”


 

संदीप पाटिल का यह भा मानना है कि - “विराट और बीसीसीआई में आजकल ऐसा लगता है संबंध अच्छे नहीं लगते, कोहली और बीसीसीआई के बीच संवाद की कमी है। आप विराट को एक बात तो दुसरी ओर बीसीसीआई को दूसरी बात कहते नहीं सुन सकते।"  

bottom of page