top of page

गौतम गंभीर ने फिर साधा धोनी पर निशाना, बोले- ये IPL है, CPL या कोई और लीग नहीं

Updated: Sep 17, 2021


फोटो : सोशल मीडिया

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी अपने समय के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक रहे. धोनी ने अपनी कप्तानी के अलावा बल्ले से भी बड़े-बड़े मैचों का पासा पलटा है. लेकिन जब से धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से आईपीएल में उनकी फॉर्म काफी खराब रही है. पिछले दो सालों से धोनी के फैंस उनसे एक बड़ी पारी का इंतजार ही कर रहे हैं.

गंभीर ने दी धोनी को सलाह

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अब धोनी की फॉर्म को लेकर एक बड़ी सलाह उन्हें दे दी है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, 'धोनी एक ऐसे प्लेयर रहे हैं जो हमेशा 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते आए हैं. लेकिन आईपीएल 2021 के पहले हाफ में देखने को मिला कि वो छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर रहे हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ जब उन्होंने खुद की जगह सैम कुरेन को बैटिंग के लिए भेज दिया.'

bottom of page