top of page

गुरु धोनी और शिष्य ऋषभ में होगी फाइनल में पहुंचने की जंग,चेन्नई का मुकाबला दिल्ली से


फोटो - सोशल मीडिया

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर 1 में आज आमने सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।


दिल्ली ने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है वहीं चेन्नई ने दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई किया। पिछले मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को मात दी थी। दोनों टीमें जब 10 अक्टूबर को आमने सामने होंगी तो इस दौरान इन 3 खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।


फोटो - सोशल मीडिया

अनुभव बनाम युवा जोश 

एक तरफ जहां अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ियों वाली चेन्नई सुपर किंग्स है तो दूसरी तरफ युवा कप्तान और खिलाड़ियों वाली दिल्ली कैपिटल्स। दोनों ही टीमों को हालांकि उनके पिछले लीग स्टेज मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम की तीन बार की चैंपियन है और उसके पास प्लेऑफ में खेलने का एक अच्छा अनुभव है, वहीं ऋषभ पंत के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले खिताब की तलाश में है। 


संभावित एकादश:

चेन्नई सुपर किंग्स:फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड  


दिल्ली कैपिटल्स:शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, एनरिक नोर्त्जे और कागिसो रबाडा 

bottom of page