IPL 2021 - गुरु 'धोनी' के सामने होगी शिष्य 'विराट'की चुनौती,चेन्नई का मुकाबला बैंगलोर से

आईपीएल 2021 का 35वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।इस मुकाबले को जीत चेन्नई की नजर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचने की होगी वही विराट कोहली की अगुआई वाली बैंगलोर की नजर जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली जीत की तलाश है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद विराट की टीम जोरदार वापसी करते हुए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई के पलटन को पस्त किया था,अब उनकी नजर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने पर होगी। ऐसे में शुक्रवार को होने वाला लीग का 35वां मुकाबला फैंस को बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।