top of page

हार्दिक ने छक्का लगाकर मुंबई को मैच जिताया,तीन मैचों के बाद मिली जीत,पंजाब को 6 विकेट से हराया


फोटो - सोशल मीडिया

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से दुबई के जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई की टीम ने दो जबकि पंजाब ने अपनी के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 135 रन का स्कोर खड़ा किया। एडेन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने सौरव तिवारी के 45 रन की बदौलत 19वें ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया।


मुंबई को सौरव तिवारी और हार्दिक ने बचाया

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर मनदीप सिंह के कैच दे बैठे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। जमकर एक छोर पर बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डिकाक को मोहम्मद शमी ने 27 रन पर बोल्ड किया। सौरव तिवारी 37 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांंड्या ने नाबाद 40 जबकि पोलार्ड ने 15 बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। पंजाब के लिए बिश्नोई ने दो जबकि मोहम्मद शमी और एलिस ने 1-1 विकेट हासिल किया।


पंजाब की बल्लेबाजी, मारक्रम ने बचाई लाज

मयंक की गैरमौजूदगी में कप्तान केएल राहुल के साथ मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की। 14 गेंद पर वह 15 रन बनाकर वह क्रुणाल पांड्या की गेंद पर LBW हुए। इसके ठीक बाद कीरोन पोलार्ड ने अनुभवी क्रिस गेल को 1 रन पर क्रुणाल के हाथों कैच करवाया। इसी ओवर में उन्होंने कप्तान केएल राहुल को 21 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करवा टीम को बड़ी सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने निकोलस पूरन को 2 रन के स्कोर पर LBW किया। एक छोर पर जमकर अच्छे शाट लगाते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे एडम मारक्रम को राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया। 29 गेंद पर 6 चौके की मदद से 42 रन बनाने के बाद वह बोल्ड हुए। इसके ठीक बाद 28 गेंद पर 26 रन बनाकर दीपक हुड्डा भी अपना विकेट गंवा बैठे। हरप्रीत बरार 14 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम 135 रन के स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की तरफ से पोलार्ड और बुमराह ने 2-2 जबकि क्रुणाल और चाहर ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया।