हर्षल पटेल ने रचा इतिहास, बने IPL के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

आईपीएल 2021 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला जारी है। अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है। उन्होंने जैसे ही हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पवेलियन की राह दिखाई, वैसे ही उनके नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेकर उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया। वह 29 विकेट के साथ लीग के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड जसप्रती बुमराह के नाम था।