top of page

मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच head-to-head आंकड़े


फोटो-सोसल मीडिया

IPL के फेज 2 का आगाज आज से हो जाएगा और पहला ही मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है। आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा।


 

चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है और वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियन को 7 में से 3 मैचों में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त मुंबई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है।



 

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड्स :-


1.मुंबई इंडियंस की टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स से आगे है। MI ने 20 और सीएसके ने 13 मुकाबले जीते हैं।


2- यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पर सीएसके का पलड़ा 2-1 के साथ भारी है।


3. मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा (693) रन बनाए हैं।


4. गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने मुंबई के खिलाफ 18 विकेट लिए हैं।


5. इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में पोलार्ड ने 34 गेंदों में 87 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।