रॉयल्स पडे किंग्स पर भारी,राजस्थान ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया
Updated: Sep 22, 2021

आईपीएल 2021 का 32वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया,आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।यशस्वी जायसवाल (49 रन, 36 गेंदें) और महिपाल लोमरोर (43 रन, 17 गेंदें)के अलावा एविन लुईस ने 36 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं, पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। इसके साथ ही वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए।

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी दोनो के बीच शतकीय साझेदारी हुई,पंजाब को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। वह 49 रन बनाकर आउट हो गए। पहले विकेट के लिए राहुल और मयंक के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई। के एल राहुल के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल भी 67 रन बनाकर आउट हो गए,उसके बाद
निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने पारी को संभाला पंजाब को तीसरा झटका पूरन के रूप में लगा और फिर मैच ने नाटकीय मोड़ लिया और कार्तिक त्यागी ने मैच का रुख पलट दिया और राजस्थान ये मैच 2 रन से जीत गई।