top of page

हैदराबाद के पास खोने के लिए कुछ नहीं, बिगाड़ सकती है आज पंजाब का खेल


Photo - social media

अगर प्लेऑफ की रेस को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तकरीबन इस दौड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन खुद तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे का फॉर्मूला अब यहां पर देखने को मिल सकता है। यानी बेशक हैदराबाद आगे ना बढ़ पाए लेकिन वो अन्य टीमों की स्थिति टूर्नामेंट में खराब जरूर कर सकती है और इसी कड़ी में पहला नाम आज पंजाब किंग्स का भी हो सकता है।

भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शारजाह के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

 

क्रिस गेल की हो सकते हैं वापसी


टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी 42 वर्षीय क्रिस गेल को आज टीम में लिया जा सकता है क्योंकि शारजहां के छोटे मैदान पर अगर क्रिस गेल का बल्ला चला तो गेंदबाजों के होश उड़ जाएंगे।


 

अगर गेंदबाजों की बात करें तो पंजाब के स्पिनर आदिल राशिद इस मैच में बाहर हो सकते हैं जबकि गेंदबाजी की कमान एक बार फिर मोहम्मद शमी के कंधों पर ही होगी। पंजाब को युवा अर्शदीप सिंह से एक बार फिर उम्मीदें रहेंगी। जिन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे।


 

हैदराबाद की टीम अपने बाकी के मैचों में खुलकर खेलने का प्रयास करेगा क्योंकि अब यहां से उनके पास ज्यादा कुछ खोने को बाकी नहीं है।


 

पंजाब किंग्स के संभावित प्लेइंग 11 -

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ईशान पोरेल / क्रिस गेल, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, आदिल राशिद, अर्शदीप सिंह, एडेन मार्कराम, दीपक हूडा और फैबियन ऐलेन।


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान और खलील अहमद।


bottom of page