ICC प्लेयर ऑफ द मंथ नोमिनी खिलाड़ियों का हुआ ऐलान , जसप्रीत बुमराह को भी किया गया शामिल

ICC ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मन्थ के नोमिनेटेड सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया है। पुरुष वर्ग की बात की जाए, तो इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है।
शाहीन अफरीदी की बात की जाए तो अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 विकेट के साथ श्रृंखला को समाप्त किया
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ अपनी तेज गेंदबाजी से कमाल किया, उन्होंने पहले टेस्ट में नौ विकेट झटके और दूसरे टेस्ट में बल्ले से अपनी भूमिका के लिए उतनी ही प्रशंसा प्राप्त की, उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ नाबाद 89 रन की अहम साझेदारी कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। उनका नाम इस लिस्ट में होना जरूरी था।
क्रिकेट फैंस आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर वोट दे सकते हैं या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी वोट दिया जा सकता है https://www.icc-cricket.com/awards/player-of-the-month/mens-player-of-the-month प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेता की घोषणा सोमवार 13 सितम्बर को की जाएगी ।