top of page

IPL 2021 दूसरे चरण के पहले मुकाबले में आज रोहित के पलटन के सामने होगी धोनी की येलो आर्मी

Updated: Sep 20, 2021


फोटो-सोसल मीडिया

आईपीएल 2021 के दूसरे दौर में पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज दुबई में खेला जाएगा. इस सीजन का यह 30वां मैच होगा. बता दें कि अबतक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 32 मैच आपस मे खेले हैं जिसमें मुंबई को 19 और सीएसके को 13 मैचों में जीत मिली है.

मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार भले ही खिताब जीता हो, लेकिन उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती चेन्नई सुपर किंग्स ही रहने वाली है. क्योंकि धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में मुंबई की टीम हावी है. देखना दिलचस्प होगा कि 19 सितंबर को होने वाले मुकाबले में किस टीम की जीत होती है. 

दोनों टीमों की संभावित XI


चेन्नई सुपरकिंग्स

ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर.


मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह

bottom of page