top of page

IPL 2021 का 40वां मुकाबला आज, राजस्थान रॉयल्स से होगी सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत


Photo - social media

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL-2021 में प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। हालांकि इस टीम को अभी 5 मैच और खेलने हैं और यह कई टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है। इसलिए आज सोमवार को होने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हैदराबाद के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत होगी। राजस्थान के अभी 9 मैचों के बाद 8 अंक हैं।


 

हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी समस्या उनके मुख्स खिलाड़ियों का आउट ऑफ फॉर्म होना है। डेविड वार्नर करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। कप्तान केन विलियम्सन भी खास खेल नहीं दिखा पा रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टी. नटराजन के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण हैदराबाद की गेंदबाजी पहले से कमजोर हो चुकी है।


 

राजस्थान के कई विदेशी खिलाडी़ इस फेज में नहीं खेल रहे हैं। इनमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं। लेकिन कार्तिक त्यागी और महिपाल लोमरोर जैसे भारतीय युवाओं ने उनकी कमी नहीं खलने दी है। वहीं कप्तान संजू सैमसन भी दिल्ली के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर लय में वापसी कर चुके हैं।


 

हेड टू डेड - आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमों ने कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर का है। राजस्थान और हैदराबाद दोनों ने ही 7-7 मुकाबले जीते हैं।


bottom of page