top of page

IPL 2021 - CSK VS RR . चेन्नई के खिलाफ राजस्थान आज हारे तो हो जाएंगे प्लेऑफ की रेस से बाहर


Photo - socia media

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से आई पी एल 2021 का 47 वां मुकाबला आबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा ।

प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अपनी जीत जी लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म मे चल रही राजस्थान रॉयल्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के ग्रुप चरण में टॉप दो में जगह पक्की करनी चाहेगी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।

चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक है जिसके बाद 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 अंक हैं। रॉयल्स के 11 मैचों में 8 अंक है और वह 8 टीमों में सातवें स्थान पर है। यह उसके लिये करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची खुची उम्मीदें भी पूरी तरह से खत्म हो जायेंगी


 

इस समय लगातार 4 मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं। उसने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराने के बाद आरसीबी को छह विकेट से और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराया। इसके बाद सनराइजर्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरी ओर रॉयल्स के लिये इस फेज में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसे दिल्ली ने 33 रन से, सनराइजर्स और आरसीबी ने सात - सात विकेट से हराया।


राजस्थान रॉयल्स के लिये कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।


 

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11 - फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.


राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11 - यशसवी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस/ओशेन थॉमस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी और मुस्तफिजुर रहमान.