top of page

IPL 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, पंजाब के लिए आज करो या मरो की स्थिति


Photo - social media

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शुक्रवार को केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स जब यहां IPL मैच में मैदान में उतरेगी तो उसके लिए प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के मकसद से यह करो या मरो का मुकाबला होगा। साथ ही सभी की नजरें वेंकटेश अय्यर की शानदार बल्लेबाजी और रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी के बीच मुकाबले पर भी रहेंगी। कोलकाता के आलराउंडर वेंकटेश ने अनुशासित तेज गेंदबाजी के सामने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। वहीं पंजाब के बिश्नोई की कलाई की स्पिन ने पिछले दो सत्र में नामी गिरामी बल्लेबाजों को भी परेशान किया है।


मध्यक्रम की खराब फार्म का भी असर पंजाब टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। राहुल (422 रन) और मयंक अग्रवाल (332 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है।

दूसरी ओर, केकेआर के लिए वेंकटेश 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 126 रन बना चुके हैं। और बढ़िया लय में नजर आ रहे हैं।


KKR VS PBKS - Head to head matches - कोलकाता और पंजाब के बीच आईपीएल में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 19 और पंजाब ने 9 मुकाबले जीते हैं।

 

कोलकता के संभावित प्लेइंग 11 -


इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), संदीप वारियर, , टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और लॉकी फर्ग्यूसन।


पंजाब के संभावित प्लेइंग 11 -


केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़ और दीपक हूडा।