IPL 2021 match no. 44 - आज चेन्नई से हारते ही प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी हैदराबाद

IPL 2021 का 44वां मुकाबला आज यानी 30 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
मैच के दौरान क्रिकेट के दो कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और केन विलियमसन के बीच जंग देखने को मिलेगी। हालांकि, जहां धोनी ब्रिगेड अंक तालिका में टॉप पर है, वहीं, विलियमसन की टीम सबसे निचले स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 10 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। आईपीएल 2021 के बीच सीजन में हैदराबाद ने कप्तानी में बदलाव किया, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली। हालांकि, वह पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हरा के आई गी
चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग 11 (संभावित): ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन, जोश हेजलवुड/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 (संभावित): जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।