IPL 2021 PBKS vs RR :- राहुल के किंग्स के सामने होगी सैमसन के रॉयल्स की चुनौती

IPL 2021 PBKS vs RR :- आईपीएल 2021 का 32वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7.30 बजे दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा |
आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7.30 बजे दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा अंकतालिका के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. पंजाब और राजस्थान दोनों ही फिलहाल टॉप 4 से बाहर हैं. सात मैचों में तीन जीत के साथ राजस्थान टीम पांचवें स्थान पर हैं वहीं आठ मैचों में इतनी ही जीत के साथ पंजाब की टीम छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमों के छह-छह अंक हैं.
पंजाब किंग्स की टीम केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन/आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया/जयदेव उनादकट.