IPL 2021 दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई, प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की जंग आज

आईपीएल 2021 में आज यानी सोमवार को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी, यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा
और इस मैच से तय होगा कि कौन सी टीम टॉप पर रहकर आगे बढ़ेगी।
चेन्नई और दिल्ली, दोनों ने ही अब तक Ipl 2021 मे 12-12 मैच खेले हैं, और इस दौरान 9-9 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमों के 18-18 अंक हैं, हालांकि, इसके बावजूद चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले और दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है। आज जो भी टीम जीतेगी वह नंबर एक पर आ जाएगी।
Csk vs Dc head-to-head -
आईपीएल इतिहास में अब तक यह दोनों टीमें आपस में 25 बार तक टकड़ाई है जिसमें से चेन्नई ने 15 बार और दिल्ली ने 10 बार जीत दर्ज की है
सुपर किंग्स की संभावित Playing 11 -
फाफ डु प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड .
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और अवेश खान.