IPL 2023 Match:-7 हार्दिक पांड्या के टाइटंस के सामने होंगे डेविड वार्नर के धुरंधर

चार साल के बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला खेलने जा रही है। आईपीएल 2023 का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 4 अप्रैल मंगलवार को खेला जाना है। जहां कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला लखनऊ में हार कर आ रही है। तो वहीं गुजरात ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। ऐसे में यह देखना दिलचसप होगा कि किला कोटला में मैदान आखिर कौन मारता है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है। पिच और वेदर रिपोर्ट दिल्ली की पिच अमूमन थोड़ी धीमी रहती है, लेकिन बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं होने और आउट फील्ड फास्ट होने के कारण यहां तेजी से रन बनते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। हालांकि, बारिश की आशंका कम है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री हो सकता है। दिल्ली में 4 अप्रैल को 46 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी देखने को मिल सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी इस बात की भी पूरी संभावना हैं