IPL 2023 :- ये दिग्गज कमेंटेटर हुआ कोरोना पॉजिटिव, आईपीएल 2023 में नहीं सुनाई देगी इनकी आवाज

कोरोना ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में सेंध लगाई है. आईपीएल 2023 सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स
के बीच मैच खेला जाना है, मगर इससे पहले ही यह कोरोना की खबर सामने आई है. इस बार आईपीएल में हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल आकाश चोपड़ा कोविड पॉजिटिव हुए हैं. उस बात की जानकारी खुद आकाश ने ट्वीट कर दी है. साथ ही आकाश ने अपने यूट्यूब कम्यूनिटी पोस्ट में लिखा कि रुकावट के लिए खेद है. कोविड ने फिर से स्ट्राइक कर दी है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के दौरान भी कोरोना के चलते लीग को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद बाकी बचे मैचों को UAE में कराया गया था.