top of page

IPL Match - 3 :- डेविड वार्नर के दिल्ली कैपिटल के सामने होंगे राहुल के सुपर ज्वाइंट

सार:-

आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी

विस्तार:-

आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन का पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे डेविड वॉर्नर भी मैच में हर दांव अजामाएंगे।


LSG vs DC: जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

फोटो :- सोशल मीडिया

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाला मुकाबले में बारिश मैच में खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, शाम के वक्त बारिश होने की संभावना 20 % है। इस वक्त लखनऊ में बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि शाम के वक्त बादल छटने की उम्मीद है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो लखनऊ में खेले जाने वाला आईपीएल का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है।


LSG vs DC: जानें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट?

फोटो:- सोशल मीडिया

अगर बात करें (LSG vs DC) लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में तो, इस मैदान की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी से मिलकर बनाई गई है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने में आसानी मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। वहीं, टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करना पसंद करती है, ऐसा इसलिए क्योंकि टीम पहले स्कोर बोर्ड पर विशाल लक्ष्य खड़ा करना चाहती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमे हो जाती है, जिसकी वजह से यहां स्पिनर को अच्छा टर्म और बाउंस मिलता है।

bottom of page