top of page

IPL 2021:-दिल्ली और हैदराबाद होगें आमने-सामने,ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI


फ़ोटो सोशल मीडिया

IPL 2021 का 33वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 22 सितंबर को शाम 7.30 बजे खेला जायेगा।दिल्ली की टीम जहां जीत के साथ फिर से अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज होना चाहेगी तो वहीं हैदराबाद एकजुट होकर मजबूत वापसी करते हुए जीत हासिल करना चाहेगी। दोनों टीमें पिछली बार जब अप्रैल के महीने में भिड़ी थीं तब मैच का परिणाम सुपर ओवर से निकला था जिसमें दिल्ली ने बाजी मारी थी। ऐसे में एक बार फिर से दोनों टीमों में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर/स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान/उमेश यादव, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा।


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर/जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केदार जाधव/अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी/जे सुचित, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।