छक्कों की होगी बारिश जब राहुल के किंग्स के सामने होंगे सैमसन के रणबांकुरे,क्या कहते है आकड़े

आईपीएल 2021 का 32वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7.30 बजे दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा |दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। पहले सत्र में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो राजस्थान की टीम छह अंकों के साथ छठे स्थान पर है। जबकि पंजाब की टीम छह अंक लेकर सातवें स्थान पर बरकरार है। आईपीएल के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स ने 7 और पंजाब किंग्स ने 8 मैच खेले थे।

PBKS Vs RR :-हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
पंजाब और राजस्थान के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है. मैच से पहले यह कहना बहुत मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. क्योंकि दोनों के बीच अब तक आईपीएल में 22 मुकाबले हुए हैं. इसमें से राजस्थान ने 12 और पंजाब ने 12 मैच जीते हैं. ऐसे में टक्कर बराबरी की है. दोनों टीमों के बीच यूएई में 3 मैच हुए हैं. इसमें से राजस्थान ने 2 और पंजाब ने एक मुकाबला जीता है. यह पहला मौका होगा, जब यह दोनों टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी. इससे पहले राजस्थान और पंजाब के बीच शारजाह और अबु धाबी में ही मुकाबले खेले गए हैं.
छक्कों की होगी बारिश
मैच में दो विकेटकीपर कप्तानों के बीच दिलचस्प जंग होगी. एक तरफ पंजाब किंग्स की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी, तो दूसरी ओर राजस्थान की कमान संजू सैमसन थामेंगे.इन दोनों ही टीमों के पास टी20 के लिहाज से पावर हिटर बल्लेबाज हैं. अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आईपीएल 2021 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टॉप-3 टीमों में राजस्थान और पंजाब शामिल हैं. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अब तक 57 और रॉयल्स के रणबांकुरों ने 52 छक्के उड़ाए हैं. ऐसे में मुकाबला गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के बीच होगा. जिस टीम के पावर हिटर इस मैच में चल गए तो मौज होनी तय है.