इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जसप्रीत बुमराह को दी थी ऐसी गाली जिसे बता भी नहीं सकते-शार्दुल ठाकुर
Updated: Sep 17, 2021

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का समापन जिस तरह से हुआ वो निराश करने वाला रहा। कोविड-19 की वजह से पांचवां टेस्ट मैच कैंसल कर दिया गया और सिर्फ चार मैचों का आयोजन ही किया जा सका। इन मैचों में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी, लेकिन उसे विजेता घोषित नहीं किया गया और इस सीरीज का विजेता कौन होगा इसका फैसला साल 2022 में होगा जब भारत व इंग्लैंड इस सीरीज का बचा हुआ आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
इस टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले के बीच शानदार जंग देखने को मिला। चारों टेस्ट मैचों में रोमांच जबरदस्त था और इसके एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज कहा जा सकता है। इसके अलावा इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जो तनातनी दिखी इसके लिए भी इसे याद किया जाएगा। लार्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी। अब इन दोनों के बीच असल में क्या बात हुई थी इसके बारे में टीम इंडिया के आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बताया।

शार्दुल ठाकुर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, हम एंडरसन पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कुछ हुआ था और इसे ओवल में ले जाया गया था। बाद में मुझे बताया गया कि एंडरसन ने बुमराह से कुछ कहा जो उन्हें नहीं करना चाहिए था, मुझे बताया गया था कि उन्होंने (इंग्लैंड टीम) बुमराह को गाली दी थी। उन शब्दों को सार्वजनिक रूप से नहीं कहा जा सकता है, इसलिए सभी भारतीय खिलाड़ी इसके बाद चार्ज हो गए थे।