top of page

पंजाब के किंग्स के सामने पस्त हुए कोलकाता के नाइट राइडर्स,पंजाब ने कोलकाता को 7 रन से हराया


पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की कप्तानी में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है। अपने पहले मैच में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से हराया है। पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से हार गई।


डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स ने यह मैच सात रन से जीत लिया है। इसके साथ ही शिखर धवन की कप्तानी में इस टीम ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। अपने घरेलू मैदान पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बना चुकी थी। शार्दुल ठाकुर तीन गेंद में आठ रन और सुनील नरेन दो गेंद में सात रन बनाकर खेल रहे थे। कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन की जरूरत थी। यह जोड़ी लक्ष्य हासिल कर सकती थी, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और आगे मैच नहीं हो सका। इस समय तक कोलकाता की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से पीछे थी। इसी वजह से कोलकाता को इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले केकआर की शुरुआत खराब रही. और लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह ने दूसरे ही ओवर में मनदीप सिंह (2) और अनुकुल रॉय (4) को आउट कर केकेआर को बैकफुट पर भेज दिया. ऐसे में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को वरुण चक्रवर्ती (34) की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा, जिन्होंने एक छोर अच्छा संभाला, तो कप्तान नितीश राणा (24) ने भी उनका अच्छा साथ दिया. इसके बाद आंद्रे रसेल (35 रन) ने भी अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन रसेल को सैम करन ने चलात किया, तो केकेआर बहुत ही मुश्किल में फंस गया. और बारिश के कारण मैच रुकने के समय उसका स्कोर 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन था. यहां से उसे जीत के लिए 24 गेंदों पर 46 रन बनाए थे. लेकिन वह डकवर्थ लुईस से पंजाब से सात रन से पिछड़ गया. पहली पाली में केकेआर से पहले बैटिंग की दावत पाने के बाद पंजाब के दोनों ही ओपनरों शिखर धवन (40 रन) और युवा प्रभसिमरन सिंह (23) शुरुआत से ही एप्रोच साफ कर दी. खासकर प्रभसिमरन खासे आक्रामक होकर खेले. यह बात अलग है कि उनकी पारी लंबी नहीं खिचीं, लेकिन ओपनरों से मिली आक्रामक लय को श्रीलंकाई भानुका राजपक्षे (50 रन) ने एक अलग ही स्तर प्रदान कर दिया. उन्हें मिड्ल ऑर्डर में पहे जितेश शर्मा (21) और फिर बाद में सिकंदर रजा (16), सैम कुरैन (नाबाद 26) से अच्छा योगदान मिला. और इससे पंजाब किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे. टीम साऊदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, तो यादव, नरे और चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला.