top of page

IPL 2023 Match-5 :- कोहली की टोली के सामने होगी मुंबई के पलटन को रोकने की चुनौती


(IPL 2023) के 16वें सीजन के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होगा। चिन्नास्वामी के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जो चंद ओवरों में मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।


आरसीबी की टीम ने पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते तीन सीजन से बेंगलोर की टीम लगातार प्लेऑफ में पहुंची है. वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था. बीते सीजन में मुंबई की टीम 14 में से चार मैच ही जीत पाई थी. लेकिन इस सीजन में मुंबई की टीम पहले से बेहतर है. 2 अप्रैल को बैंगलौर और मुंबई के बीच होने वाले मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.


क्या कहती है एम चिन्नास्वामी की पिच


एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। इस मैच के दौरान भी यहां पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। हालांकि, यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है। मगर पहली पारी में भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर विपक्षियों पर दबाव डाला जा सकता है।

मौसम का हाल – रविवार को बैंगलोर में धूप और छांव आंख मिचौली खेल सकते हैं। हालांकि, बारिश होने की संभावना महज दो फीसदी है। मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा और इस दौरान भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं।


हेड टू हेड – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबले एमआई ने जीते हैं, जबकि 13 मैचों में आरसीबी को सफलता हासिल हुई है।

bottom of page