IPL 2023 Match-5 :- कोहली की टोली के सामने होगी मुंबई के पलटन को रोकने की चुनौती

(IPL 2023) के 16वें सीजन के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होगा। चिन्नास्वामी के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जो चंद ओवरों में मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।
आरसीबी की टीम ने पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते तीन सीजन से बेंगलोर की टीम लगातार प्लेऑफ में पहुंची है. वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था. बीते सीजन में मुंबई की टीम 14 में से चार मैच ही जीत पाई थी. लेकिन इस सीजन में मुंबई की टीम पहले से बेहतर है. 2 अप्रैल को बैंगलौर और मुंबई के बीच होने वाले मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.